OnePlus 12 Launch Date in India: बाप रें! इतना ढ़ासू फोन, कीमत जान लो

OnePlus 12 Launch Date in India: नमस्ते दोस्तों, आज हमेशा आर्टिकल में OnePlus 12 मोबाइल के बारे में बात करने वाले हैं। OnePlus 12 Launch Date in India यह मोबाइल इंडिया में कब लॉन्च होगा और इसकी कीमत इंडिया में क्या रहेगी इसके बारे में हम जानेंगे। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह मोबाइल सबसे खास मोबाइल होगा जिसकी फीचर्स जबरदस्त होंगे।

OnePlus 12 Launch Date in India

तो दोस्तों अगर आप कोई प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। तो यह फोन आप अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं, OnePlus 12 अपने अनोखे फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस मोबाइल को अगले साल यानी की 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल में कैमरा और प्रोसेसर एकदम दमदार तरीके का दिया गया है। और इस मोबाइल में Oxygen UI देखने को मिलने वाला है।

इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज देखने को मिलेगा। इस मोबाइल के स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता अब बात करते हैं इसके बाकी के चीजे या की।

OnePlus 12 Display

वनप्लस ने इस फोन में एक 6.82 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है, जिसमें 1440 x 3168 पिक्सल का रेसोल्यूशन है। जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है. इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है। जिससे आपको सुपर डिस्प्ले का आनंद मिल सके।

OnePlus 12 Display

इस फोन की पिक्सल डेन्सिटी 510 ppi है, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए, वनप्लस ने इसे गोरिला ग्लास v5 से प्रोटेस्ट किया है, जो इसे आपके उपयोग के दौरान सुरक्षित रखता है। फोन का डिज़ाइन पंच होल को ध्यान में रखता है, जिससे आपको स्टाइलिश Display देखने को मिलता है।

OnePlus 12 Camera

इस मोबाइल में आपको ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल जो f/1.7 के साथ आता है, इसमें 48 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 64 MP का पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल हैं, जो f/2.2 और f/2.5 के एपर्चर के साथ काम करते हैं। OnePlus 12 इस मोबाइल में सेल्फी लेने के लिए 32 MP का सेंसर कैमरा मिल जाता है।

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Battery & Charger

दोस्तों इस मोबाइल को जबरदस्त बैटरी के साथ प्रदर्शित किया गया है जिसके अंदर 5000 mAh पावर की लिथियम और पॉलीमर बैटरी देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए एक पावरफुल चार्ज भी दिया गया है जो की 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, USB Type-C केबल के साथ।

OnePlus 12 Price

इस मोबाईल की कीमत ₹66,660 होने वाली है। यह फोन के जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है, आप अगर आप किसी फोन को लेने की सोच रहे हैं। आप थोड़ा सा इंतजार करके यह फोन भी परचेस कर सकते हो।

OnePlus 12 Specifications

इस फोन के स्पेसिफिकेशन बहुत तगड़े है आप इसे नीचे पढ़ सकते हैं। बहुत बढ़िया फीचर के साथ यह मोबाइल 2024 में लांच होने जा रहा है इसके बारे में अपने ऊपर पड़ा ही होगा।

FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera32 MP
Battery5400 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
Launch DateDecember 4, 2023 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOxygen OS
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display TypeAMOLED
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
OnePlus 12 Launch Date in India

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम गजु है मैंने ब्लॉगिंग की शुरुआत 2023 में की थी। मुझे आर्टिकल लिखना पसंद है मैं Entertainment, Technology, Automobile से रिलेटेड आर्टिकल लिखना हु। इस ब्लॉक की मदद से मैं आपके पास जानकारी पहुंचा पा रहा हूं।

Leave a comment

Moto G04 5G Price In India : इस फोन में मिलेगी 5000mAh बैटरी, जल्दी देखें Motorola Razr Plus 2024 Launch Date in India इस फोन के अंदर मिलेंगे दमदार फीचर्स Oppo Reno 11F 5G Price in India कम कीमत में दमदार फोन ले आओ Top 5 Upcoming Toyota SUV in India इनके लिए करे इंतजार गजब के फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च IQOO Z8 5G Price in India यह फोन सब की छुट्टी कर देगा. जल्दी से Top 5 Upcoming Car in India 2024 देखलो जिनकी कीमत कम